Google search engine
Homeमहत्वपूर्ण जंयतीTelugu Hanuman Jayanti 2024 Special : राम हनुमान मिलन के दिन क्यों...

Telugu Hanuman Jayanti 2024 Special : राम हनुमान मिलन के दिन क्यों मनाई जाती हैं तेलुगु हनुमान जयंती

Telugu Hanuman Jayanti 2024 : तेलुगु हनुमान जयंती क्यों और कौन मनाता हैं आंध्र, तेलंगाना और तेलुगु में हनुमान जयंती पर क्या करते हैं। How to celebrate Telugu Hanuman Jayanti.

Telugu Hanuman Jayanti 2024

हनुमान जयंती हर तरफ अलग अलग दिन मानते हैं। उत्तर भारत में हनुमान जयंती चैत्र माह की पूर्णिमा पर जो इस वर्ष 24 अप्रैल 2024 को मनाई गयी लेकिन जब हम बात करें आंध्र, तेलंगाना और तेलुगु में हनुमान जयंती मनाने की तो वो ज्येष्ठ माह की दशमी तिथि को मनाई जाती हैं इस वर्ष तेलुगु हनुमान जयंती का पर्व 1 जून 2024 को मनाया जाएगा। वहीं कन्नड़ हनुमान जयंती 13 दिसंबर 2024 को आने वाली हैं।

तमिल हनुमान जयंती 2024 में 30 दिसम्बर 2024 को आने वाली हैं। तेलुगु हनुमान जयंती उस दिन मनाई जाता हैं जब हनुमान जी और राम भगवान का मिलन हुआ था। इसी दिन को हनुमान जयंती के रूप में मनाया जाता हैं।

Telugu Hanuman Jayanti : राम हनुमान मिलन

हनुमान जयंती का दिन हनुमान जन्म उत्सव को दर्शाता हैं। हनुमान जी का जन्म उत्सव ही हनुमान जयंती के रूप में मनाया जाता हैं परन्तु आंध्र, तेलंगाना और तेलुगु में हनुमान जी का जन्म उत्सव उस दिन मनाया जाता हैं जिस दिन हनुमान जी का राम जी के साथ मिलान हुआ था। इस दिन को तेलुगु हनुमान जयंती कहते हैं।

Telugu Hanuman Jayanti Tithi :- तेलुगु हनुमान जयंती तिथि

हनुमान जयंती तिथि प्रारम्भ : 1 जून 2024 सुबह 7 :04 बजे

हनुमान जयंती तिथि समापन : 2 जून सुबह 5 : 04 बजे

Significant of Hanuman Jayanti : तेलुगु हनुमान जयंती कैसे मानते हैं ?

हनुमान जयंती पर आंध्र, तेलंगाना और तेलुगु में भक्त चैत्र माह की पूर्णिमा पर 41 दिनों की दीक्षा प्रारम्भ होती हैं और तेलुगु हनुमान जयंती के दिन समापन होता हैं। आंध्र, तेलंगाना और तेलुगु में हनुमान जी की पूजा आराधना बहुत ही भक्ति और शक्ति से की जाती हैं।

भक्त 41 दिन का कठोर उपवास करने के बाद तेलुगु हनुमान जयंती का पर्व मनाया जाता हैं। भक्त जब 41 दिन का उपवास रखने पर ना वे पैरो में चप्पल पहनते हैं और ना ही धूम्रपान करते हैं। सात्विक भोजन करते हैं।

तेलुगु हनुमान जयंती के दिन आंध्र, तेलंगाना और तेलुगु में भक्त भ्रम्चार्य का पालन करते हैं।

भक्त 41 दिन के उपवास के दौरान रोज हनुमान चालीसा व राम स्तुति का पाठ करते हैं। इस उपवास के दौरान भक्त विशेष दीक्षा माला और नागरी धोती ही पहनते हैं। ये 41 दिन बहुत शुभ माने जाते हैं।

Telugu Hanuman Jayanti Pujan Vidhi : तेलुगु हनुमान जयंती पूजा विधि

तेलुगु हनुमान जयंती का पर्व बड़े उत्साह के साथ आंध्र, तेलंगाना और तेलुगु भक्त मानते हैं। इस दिन हनुमान जी की पूजा अर्चना करने का विशेष महत्त्व होता हैं। इसीलिए हम सम्पूर्ण पूजन विधि ले कर आये हैं।

  • सबसे पहले तेलुगु हनुमान जयंती के दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठ कर स्नान करना चाहिए।
  • इस दिन दीक्षा माला और नागरी धोती पहनना चाहिए।
  • एक स्वच्छ पाटला ले कर उसपर लाल कपड़ा बिछा कर हनुमान जी की मूर्ति या फोटो रखे। कुछ भक्त मंदिर भी जाते हैं।
  • प्रतिमा के सामने हाथ जोड़ कर हनुमान जी से प्रार्थना करें।
  • अब घी का दीपक लगाए।
  • मूर्ति पर सिंदूर और तेल लगाए। हनुमान जी के मंत्र का जाप करें।
  • राम स्तुति और हनुमान चालीसा का पाठ करें।
  • हनुमान जी को भोग में लड्डू , मेवा, केला और अन्य मीठी वस्तुएँ चढ़ाए।
  • हनुमान जी की आरती करें। आरती के पश्यात दान-पुण्य करना चाहिए।
  • भगवान हनुमान जी से पूजन व उपवास के दौरान हुई ग़लतियों के लिए क्षमा अर्चना करें।
  • तेलुगु हनुमान जयंती की पूजन के बाद बंदरो को भोजन करवाए।
Faq of Telugu Hanuman Jayanti

FAQ Of Telugu Hanuman Jayanti : तेलुगु हनुमान जयंती से जुड़े सवाल

तेलुगु हनुमान जयंती से जुड़े सवाल जिनके उत्तर आप जरूर जानना चाहेंगे।

తెలుगु हनुमान जयंती क्या है? (What is Telugu Hanuman Jayanti?)

तेलुगु हनुमान जयंती हनुमान जी को समर्पित एक विशेष उत्सव है। यह आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में काफी धूमधाम से मनाया जाता है।

తెलुगु हनुमान जयंती कब मनाई जाती है? (When is Telugu Hanuman Jayanti celebrated?)

यह उत्सव चैत्र पूर्णिमा (Chaitra Purnima) से शुरू होकर ज्येष्ठ माह की दशमी (Jyestha Shukla Dashami) को मनाई जाती है। यह अवधि लगभग 41 दिनों की होती है। तेलुगु हनुमान जयंती ज्येष्ठ माह की दशमी के दिन मनाया जाता हैं।

आम हनुमान जयंती और तेलुगु हनुमान जयंती में क्या अंतर है?

आम तौर पर हनुमान जयंती चैत्र मास की पूर्णिमा (Chaitra Purnima) को मनाई जाती है। वहीं, तेलुगु हनुमान जयंती को ज्येष्ठ माह की दशमी (Jyestha Shukla Dashami) को मनाया जाता है। मान्यताओं के अनुसार, यह भगवान हनुमान और भगवान राम के मिलन का प्रतिक माना जाता है।

तेलुगु हनुमान जयंती 2024 में कब आ रही हैं ?

तेलुगु हनुमान जयंती 2024 में 1 जून 2024 को आ रही हैं।

तेलुगु हनुमान जयंती किस तिथि पर मनाई जाती हैं ?

तेलुगु हनुमान जयंती को ज्येष्ठ माह की दशमी (Jyestha Shukla Dashami) को मनाया जाता है।

तेलुगु हनुमान जयंती कहाँ मनाई जाती हैं ?

आंध्र, तेलंगाना और तेलुगु ने तेलुगु हनुमान जयंती मनाई जाती हैं।

धर्मकहानी :- धर्म कहानी पर हम धर्म से जुडी जानकारी आपके साथ साझा करते हैं। यह सत्य कोई नहीं नकार सकता की इस कलयुग में भक्ति ही एक ऐसा मार्ग है जो हमें मुक्ति दिला सकता हैं इसीलिए हम सनातन धर्म की रक्षा के लिए आपके साथ भगवान की लीलाये , चालीसा , स्तुति,आरती तथा कहानियाँ साझा करते हैं। यदि आप भी धर्म से जुडी कोई जानकारी जानना चाहते हैं कमेंट में जरूर बताये। धन्यवाद। For More Religious Stories visit here

धन्यवाद

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular