Google search engine
HomeएकादशीEkadashi 2025 List & Types of Ekadashi: एकादशी महत्व,प्रकार और लिस्ट ?

Ekadashi 2025 List & Types of Ekadashi: एकादशी महत्व,प्रकार और लिस्ट ?

एक महीने में दो एकादशी और वर्ष में 24 एकादशी (Ekadashi 2025 List) होती हैं, आइये जानते हैं Year 2025 Ekadashi fasting list दोस्तों, एकादशी का व्रत (Ekadashi ka Vrat) भी करते है। लेकिन क्या आप जानते है की एकादशी कितने (Types of Ekadashi) तरह की होती है और एकादशी का इतना महत्व क्यों होता है। तथा साल 2025 में एकादशी का व्रत कब कब पड़ रहा हैं।

निचे हमने साल 2025 की सम्पूर्ण एकादशी की लिस्ट महीने व तारीख के साथ दी है यदि आप किसी एकादशी के बारे में सम्पूर्ण जानकारी चाहते हैं तो एकादशी के नाम पर क्लिक कर आप एकादशी का महत्त्व, कथा जान सकते हैं।

Ekadashi 2025 : एकादशी का महत्त्व

हर वर्ष में 24 एकादशी (24 Ekadashi) होती हैं परन्तु साल 2024 में एकादशी की संख्या 26 थी। 26 एकादशी अधिक मास की स्थिति में होती है। परन्तु इस साल ऐसी कोई भी परिस्थिति नहीं बन रही हैं इस साल 24 एकादशी ही आ रही हैं।

हमारे हिंदू धर्म के पंचांग के अनुसार हर महीने की 11वीं तिथि को एकादशी कहा जाता हैं। यहाँ आप अंग्रजी महीनों की 11वीं तारीख से भृमित ना होइये, हम हिन्दू पंचांग यानी की हिन्दू माह जैसे चैत्र, वैशाख, ज्येष्ठ, आषाढ़, श्रावण, भाद्रपद, अश्विन, कार्तिक, मार्गशीर्ष, पौष, माघ और फाल्गुन की बात कर रहे हैं।

एकादशी को हमें तीन दिनों के कड़े पालन के साथ करना चाहिये। हम तीन दिन इसलिए कह रहे है की उपवास करने वाले को उपवास के एक दिन पहले दोपहर के भोजन के बाद किसी तरह का भोजन ग्रहण नहीं करना चाहिए ताकि यह सुनिश्चित हो की उपवास करने वाले के पेट में किसी तरह का अपशिष्ट भोजन न बचा हो। एकदशी वाले दिन एकादशी करने वाले दिन पुरे श्रद्धा और भक्ति के साथ – साथ कड़े मन से उपवास करना चाहिए। इसके बाद एकादशी के अगले दिन सूर्योदय और स्नानादी के बाद ही एकादशी का समापन करना चाहिये। याद रहे की एकादशी के दिन किसी भी तरह का अनाज जैसे गेंहू, बाजरा, ज्वार आदि खाना वर्जित होता हैं।

जो भी व्यक्ति एकादशी का व्रत नहीं कर पाते उन्हें उस दिन चावल और चावल से बने भोजन का प्रयोग नहीं करना चाहिए। साथ ही उन्हें किसी तरह के गलत कार्य तथा किसी की निंदा नहीं करना चाहिए। एकादशी न करने वालो को पुण्यफल की प्राप्ति के लिए विष्णुसहस्त्रनाम नाम का पाठ करना चाहिए। इस दिन विष्णुसहस्रनाम का पाठ करने का विशेष महत्व होता है। इस दिन आप विधि पूर्वक भगवान श्री हरी विष्णु का पूजन करना चाहिए।

Ekadashi 2025 List

Ekadashi 2025 List/ List of Ekadashi 2025 : माह के अनुसार एकादशी के नाम

महीना (Month)माह का नामएकादशीतारीख (Date)
जनवरी पौष मासपुत्रदा एकादशी/ वैकुण्ठ एकादशी 10 जनवरी 2025 शुक्रवार 
जनवरी माघ मासषटतिला एकादशी25 जनवरी 2025 शनिवार 
फरवरीमाघ मासजया एकादशी /अजा एकादशी 8 फरवरी 2025 शनिवार 
फरवरीफाल्गुन मासविजया एकादशी24 फरवरी 2025 सोमवार 
मार्च फाल्गुन मासआमलकी / रंगभरनी / कुंज / खाटू एकादशी10 मार्च 2025 सोमवार 
मार्च चैत्र मास पापमोचिनी एकादशी/वैष्णव पापमोचिनी एकादशी 25 मार्च 2025 मंगलवार 
अप्रैल चैत्र मासकामदा एकादशी8 अप्रैल 2025 मंगलवार
अप्रैलवैशाख माह वरुथिनी एकादशी24 अप्रैल 2025 गुरुवार 
मई वैशाख माहमोहिनी एकादशी8 मई 2025 गुरुवार  
मई ज्येष्ठ मासअपरा / अचला एकादशी23 मई 2025 शुक्रवार 
जून ज्येष्ठ मासनिर्जला एकादशी  / रुक्मणी-हरण एकादशी6 जून 2025 शुक्रवार 
जून आषाढ मासयोगिनी एकादशी21 जून 2025 शनिवार 
जुलाई आषाढ मासदेवशयनी एकादशी6 जुलाई 2025 रविवार 
जुलाई श्रावण मासकामिका एकादशी21 जुलाई 2025 सोमवार 

अगस्त 
श्रावण मासपुत्रदा / पवित्रा एकादशी5 अगस्त 2025 
अगस्त भाद्रपद मासअजा /जया एकादशी / अन्नदा एकादशी19 अगस्त 2025 मंगलवार 
सितम्बर भाद्रपद मासपरिवर्तनी / डोल ग्यारस/ जल देवझूलनी / वामन एकादशी3 सितम्बर 2025 बुधवार 
सितम्बर अश्विन् मास इंदिरा एकादशी17 सितम्बर 2025 बुधवार 
अक्टुम्बर अश्विन् मास पापांकुशा एकादशी3 अक्टुम्बर 2025 शुक्रवार 
अक्टुम्बर कार्तिक मासरमा एकादशी17 अक्टुम्बर 2025 शनिवार 
नवम्बर कार्तिक मासदेवउठनी एकादशी  / प्रबोधिनी एकादशी1 नवम्बर 2025 शनिवार 
गौण देवुत्थान एकादशीवैष्णव देवुत्थान एकादशी(पंचांग भेद)2 नवम्बर 2025 रविवार 
नवम्बर मार्गशीर्ष  मासउत्पन्ना एकादशी15 नवम्बर 2025 शनिवार 
दिसम्बरमार्गशीर्ष  मासमोक्षदा एकादशी1 दिसम्बर 2025 सोमवार  
दिसम्बरपौष माससफला एकादशी15 दिसम्बर 2025 सोमवार 
दिसम्बरमाघ मासपौष पुत्रदा एकादशी 30 दिसम्बर 2025 मंगलवार 

Trisparsha Ekadashi 2024 : क्या होती है त्रिस्पृशा?

दोस्तों आप लोगों मे से कई लोग एकादशी का व्रत करते होंगे लेकिन आप लोग त्रिस्पृशा एकादशी (Trisparsha Ekadashi) का नाम पहली बार सुन रहे होंगे। तो आइये हम आपको बताते है की क्या होती है त्रिस्पृशा तिथि और क्या है इसका महत्व (Importance Of Trisparsha Ekadashi) ।

जब किसी एकादेशी वाली तिथि के दिन ही द्वादशी और तो और रात्रि के तिथि में त्रयोदशी (तेरस) भी पड़ जाए तो ऐसी एकादशी को त्रिस्पृशा एकादशी कहा जाता है।

यदि किसी एकादशी में सूर्योदय से लेकर अगले सूर्योदय तक द्वादशी और थोडे समय के लिए भी त्रयोदशी की तिथि पड़ती है तो उसे भी त्रिस्पृशा एकादशी ही कहा या माना जाता है।

Types of Ekadashi : एकादशी के प्रकार

एकादशी दो तरह की होती है।

  1. सम्पूर्णा एकादशी : सम्पूर्णा एकादशी उस तिथि को कहते है जिस दिन केवल एकादशी की तिथि होती है उसके अलावा कोई और तिथि नहीं होती है।
  2. विद्धा : विद्धा एकादशी भी पुनः २ प्रकार की होती है।
    • पूर्वविद्धा : जिस एकादशी में दशमी की तिथि का मिश्रण हो इस तिथि की एकादशी को पूर्वविद्धा एकादशी कहा जाता है। धर्मशास्त्रों के अनुसार यदि अरुणोदय काल (सूर्यदेव के निकलने से 1 घंटा 36 मिनट का समय) में यदि दशमी तिथि का क्षणभर का भी समय रह जाता है तो ऐसी एकादशी दोषपूर्ण होती है इस एकादशी को करने से दैत्यों का बल बढ़ता है और सभी पुण्यों का नाश हो जाता हैं।
    • परविद्धा : द्वादशी मिश्रित एकादशी को परविद्धा एकादशी कहते हैं।

वासरं दशमीविधं दैत्यानां पुष्टिवर्धनम ।
मदीयं नास्ति सन्देह: सत्यं सत्यं पितामहः ॥ [पद्मपुराण]

दशमी मिश्रित एकादशी दैत्यों के बल बढ़ाने वाली है इसमें कोई भी संदेह नहीं है।

द्वादशी मिश्रिता ग्राह्य सर्वत्र एकादशी तिथि।
द्वादशी मिश्रित एकादशी सर्वदा ही ग्रहण करने योग्य है।

FAQ of Ekadashi Vrat

FAQ Of Ekadashi Vrat : एकादशी या कहें ग्यारस से जुड़े महत्वपूर्ण सवाल।

एकादशी शब्द का क्या अर्थ है?

एकादशी का अर्थ “ग्यारहवीं” होता है। हिंदू धर्म कैलेंडर के अनुसार एकादशी हर महीने में दो बार आने वाली तिथि है, पहली शुक्ल पक्ष में और दूसरी कृष्ण पक्ष में।

हिंदू धर्म में एकादशी को खास क्यों माना जाता है?

एकादशी के दिन भगवान श्री हरि विष्णु की पूजा के लिए बहुत विशेष दिन माना जाता है। एकादशी का व्रत रखने से मनुष्य की आत्मिक शुद्धि होती है और उसे पुण्य की प्राप्ति होती है तथा उसे मन को शांति मिलती है।

हिंदू धर्म में एकादशी को खास क्यों माना जाता है?

हर माह में दो एकादशी होती हैं – शुक्ल पक्ष की एकादशी और कृष्ण पक्ष की एकादशी।

एकादशी का व्रत कैसे रखा जाता है?

एकादशी का व्रत करने के लिए ब्रम्ह्महूर्त में उठकर स्नान आदि कार्य कर के भगवान विष्णु की पूजा करें और आहार के रूप में फलाहार ग्रहण करें। कोशिश करे की आप आपके मन में भी किसी तरह के गलत विचार ना आये।

एकादशी के व्रत में क्या खाया जा सकता है?

एकादशी के व्रत में आप दुध, फल आदि का आहार ले सकते है जो अनाज से न बना हो।

एकादशी के व्रत में किन चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए?

एकादशी के व्रत करने वाले व्रती को किसी भी तरह का अनाज और तामसी भोजन से दूर रहना चाहिये।

एकादशी व्रत के क्या लाभ मिलते हैं?

एकादशी व्रत रखने वाले मनुष्य के पापों का नाश, उसके मन की शुद्धि, स्वास्थ्य लाभ और आध्यात्मिक उन्नति के लाभ भगवान श्री हरि की कृपा से मिलते हैं।

दोस्तों, आशा है आप भी एकादशी का यह महत्वपूर्ण आर्टिकल पढ़ कर एकादशी का व्रत( Ekadashi Vrat ) करने की इच्छा जरूर जाग्रत होगी होगी। यदि हुई हैं तो हमें कमेंट में जरूर बताये आपसे एक और निवेदन है। आप इस आर्टिकल को दोस्तों और परिवार में जरूर शेयर करें ताकि वे भी एकादशी ( Ekadashi Vrat ) कर के भगवान विष्णु कि कृपा प्राप्त करें।

Disclaimer: यह जानकारी इंटरनेट सोर्सेज के माध्यम से ली गयी है। जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। धर्मकहानी का उद्देश्य सटीक सूचना आप तक पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता सावधानी पूर्वक पढ़ और समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इस जानकारी का उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी। अगर इसमें आपको कोई गलती लगाती है तो कृपया आप हमें हमारे ऑफिसियल ईमेल पर जरूर बताये।

चेक फेसबुक पेज

बहुत- बहुत धन्यवाद

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

error: Content is protected !!