Google search engine
HomeचालीसाSantoshi Mata Chalisa & Its Benefits 2025: पढ़े संतोषी माता चालीसा और...

Santoshi Mata Chalisa & Its Benefits 2025: पढ़े संतोषी माता चालीसा और होने वाले लाभ!

Santoshi Mata Chalisa : संतोषी माता चालीसा पाठ करने से आपके जीवन में क्या बदलाव आते हैं। Santoshi Mata Chalisa & Mata Santoshi Chalisa Path Benefits .संतोषी माता घर और मन जीवन में संतुष्टि प्रदान करती हैं। माता संतोषी देवी दुर्गा का शांत , संतुष्ट व कोमल रूप हैं।

संतोषी माता का जन्म शुक्रवार के दिन हुआ था इसीलिए संतोषी माता का व्रत भी शुक्रवार को रखा जाता हैं। 11 शुक्रवार का व्रत बहुत ही चमत्कारी हैं। शुक्रवार का व्रत करने वाले भक्तो को शुक्रवार के दिन संतोषी माता की आरती व संतोषी चालीसा का पाठ (Santoshi Mata Chalisa Path) जरूर करना चाहिए।

संतोषी माता का जन्म कैसे हुआ।

आज हमारा यह आर्टिकल लिखने का मकसत आपको संतोषी माता की चालीसा का महत्त्व बताना हैं। यदि आप भी 16 शुक्रवार का व्रत कर रहे हैं या आपके जीवन मैं सुख शांति या सम्पति की परेशानी चल रही हैं। ऐसे समय पर संतोषी माता की चालीसा आपके जीवन को सार्थक बना सकती हैं। आइये करते हैं संतोषी चालीसा का पाठ (Santoshi Mata Chalisa Path) और जानते हैं संतोषी चालीसा पथ करने के फायदे।

(Santoshi Mata Chalisa Hindi Lyrics)

॥ संतोषी माता चालीसा (Santoshi Mata Chalisa) ॥

Santoshi Mata Chalisa Doha ॥ दोहा ॥


बन्दौं सन्तोषी चरण रिद्धि-सिद्धि दातार ।
ध्यान धरत ही होत नर दुःख सागर से पार ॥

भक्तन को सन्तोष दे सन्तोषी तव नाम ।
कृपा करहु जगदम्ब अब आया तेरे धाम ॥

Santoshi Mata Chalisa image

Santoshi Mata Chalisa Chopai॥ चौपाई ॥


जय सन्तोषी मात अनूपम ।
शान्ति दायिनी रूप मनोरम ॥

सुन्दर वरण चतुर्भुज रूपा ।
वेश मनोहर ललित अनुपा ॥

श्‍वेताम्बर रूप मनहारी ।
माँ तुम्हारी छवि जग से न्यारी ॥

दिव्य स्वरूपा आयत लोचन ।
दर्शन से हो संकट मोचन ॥ 4 ॥

जय गणेश की सुता भवानी ।
रिद्धि- सिद्धि की पुत्री ज्ञानी ॥

अगम अगोचर तुम्हरी माया ।
सब पर करो कृपा की छाया ॥

नाम अनेक तुम्हारे माता ।
अखिल विश्‍व है तुमको ध्याता ॥

तुमने रूप अनेकों धारे ।
को कहि सके चरित्र तुम्हारे ॥ 8 ॥

धाम अनेक कहाँ तक कहिये ।
सुमिरन तब करके सुख लहिये ॥

विन्ध्याचल में विन्ध्यवासिनी ।
कोटेश्वर सरस्वती सुहासिनी ॥

कलकत्ते में तू ही काली ।
दुष्ट नाशिनी महाकराली ॥

सम्बल पुर बहुचरा कहाती ।
भक्तजनों का दुःख मिटाती ॥ 12 ॥

ज्वाला जी में ज्वाला देवी ।
पूजत नित्य भक्त जन सेवी ॥

नगर बम्बई की महारानी ।
महा लक्ष्मी तुम कल्याणी ॥

मदुरा में मीनाक्षी तुम हो ।
सुख दुख सबकी साक्षी तुम हो ॥

राजनगर में तुम जगदम्बे ।
बनी भद्रकाली तुम अम्बे ॥ 16 ॥

पावागढ़ में दुर्गा माता ।
अखिल विश्‍व तेरा यश गाता ॥

काशी पुराधीश्‍वरी माता ।
अन्नपूर्णा नाम सुहाता ॥

सर्वानन्द करो कल्याणी ।
तुम्हीं शारदा अमृत वाणी ॥

तुम्हरी महिमा जल में थल में ।
दुःख दारिद्र सब मेटो पल में ॥ 20 ॥

जेते ऋषि और मुनीशा ।
नारद देव और देवेशा ।

इस जगती के नर और नारी ।
ध्यान धरत हैं मात तुम्हारी ॥

जापर कृपा तुम्हारी होती ।
वह पाता भक्ति का मोती ॥

दुःख दारिद्र संकट मिट जाता ।
ध्यान तुम्हारा जो जन ध्याता ॥ 24 ॥

जो जन तुम्हरी महिमा गावै ।
ध्यान तुम्हारा कर सुख पावै ॥

जो मन राखे शुद्ध भावना ।
ताकी पूरण करो कामना ॥

कुमति निवारि सुमति की दात्री ।
जयति जयति माता जगधात्री ॥

शुक्रवार का दिवस सुहावन ।
जो व्रत करे तुम्हारा पावन ॥ 28 ॥

गुड़ छोले का भोग लगावै ।
कथा तुम्हारी सुने सुनावै ॥

विधिवत पूजा करे तुम्हारी ।
फिर प्रसाद पावे शुभकारी ॥

शक्ति-सामरथ हो जो धनको ।
दान-दक्षिणा दे विप्रन को ॥

वे जगती के नर औ नारी ।
मनवांछित फल पावें भारी ॥ 32 ॥

जो जन शरण तुम्हारी जावे ।
सो निश्‍चय भव से तर जावे ॥

तुम्हरो ध्यान कुमारी ध्यावे ।
निश्चय मनवांछित वर पावै ॥

सधवा पूजा करे तुम्हारी ।
अमर सुहागिन हो वह नारी ॥

विधवा धर के ध्यान तुम्हारा ।
भवसागर से उतरे पारा ॥ 36 ॥

जयति जयति जय संकट हरणी ।
विघ्न विनाशन मंगल करनी ॥

हम पर संकट है अति भारी ।
वेगि खबर लो मात हमारी ॥

निशिदिन ध्यान तुम्हारो ध्याता ।
देह भक्ति वर हम को माता ॥

यह चालीसा जो नित गावे ।
सो भवसागर से तर जावे ॥ 40 ॥

Santoshi Mata Chalisa Doha ॥ दोहा ॥


संतोषी माँ के सदा बंदहूँ पग निश वास ।
पूर्ण मनोरथ हो सकल मात हरौ भव त्रास ॥

॥ इति श्री संतोषी माता चालीसा ॥

Download Santoshi Mata Chalisa PDF

Santoshi Mata Chalisa Ke Laabh : संतोषी माता चालीसा पढ़ने के लाभ

संतोषी माता चालीसा का पाठ (Shukrawr Chalisa) करने से कई फायदे होते हैं आइये जानते हैं।

Read Santoshi Mata Benefits

  • संतोषी माता चालीसा पढ़ने से घर के कलह से मुक्ति मिलती हैं और घर परिवार मैं सुख और शांति बनी रहती हैं।
  • चालीसा के पाठ (Santoshi Mata Chalisa Path) से धन की समस्याएँ भी दूर होती हैं। कियुकी शुक्रवार के दिन हम संतोषी माता की चालीसा का पाठ करते हैं और वही दिन माता लक्ष्मी का भी होता हैं इसीलिए हमें माता लक्ष्मी का भी आशीर्वाद शुक्रवार के दिन प्राप्त होता हैं।
  • किसी युवक या युवती का विवाह नहीं हो पा रहा हो ऐसे मैं भी संतोषी माता की चालीसा का पाठ यदि 16 शुक्रवार किया जाये तो विवाह का सुख प्राप्त हो जाता हैं।
  • लम्बे समय से आपके ऊपर कर्ज बना हुआ हो या कोई आपसे कर्ज ले कर वापस नहीं लोटा रहा हो ऐसे मैं संतोषी माता की चालीसा का पाठ आपको कर्ज मुक्ति दिला सकता हैं।
  • संतोषी माता चालीसा का पाठ करते समय ध्यान रखे की जब तक आपका कार्य सिद्ध ना हो जाये शुक्रवार के दिन किसी भी खट्टी चीज़ का सेवन ना करें ।

Maa Durga Chalisa

Datta Jayanti 2025 Special Dattatreya Chalisa

Powerful Shiv Chalisa

धर्मकहानी :- धर्म कहानी पर हम धर्म से जुडी जानकारी आपके साथ साझा करते हैं। यह सत्य कोई नहीं नकार सकता की इस कलयुग में भक्ति ही एक ऐसा मार्ग है जो हमें मुक्ति दिला सकता हैं इसीलिए हम सनातन धर्म की रक्षा के लिए आपके साथ भगवान की लीलाये , चालीसा , आरती तथा कहानियाँ साझा करते हैं। यदि आप भी धर्म से जुडी कोई जानकारी जानना चाहते हैं कमेंट में जरूर बताये। धन्यवाद।

Disclaimer: यह जानकारी इंटरनेट सोर्सेज के माध्यम से ली गयी है। जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। धर्मकहानी का उद्देश्य सटीक सूचना आप तक पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता सावधानी पूर्वक पढ़ और समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इस जानकारी का उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी। अगर इसमें आपको कोई गलती लगाती है तो कृपया आप हमें हमारे ऑफिसियल ईमेल पर जरूर बताये।

चेक फेसबुक पेज

बहुत- बहुत धन्यवाद

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

error: Content is protected !!